How To Prepare UP Police SI 2021 Some Useful Tips

दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है उत्तर प्रदेश पुलिस सुब इंस्पेक्टर 2021 के notification के बारे में जैसा की आप सभी जानते है उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) SI का notification आ चूका है और आप सभी उसकी तेरी में व्यस्त है इसीलिये आपकी तैयारी को एक नया आयाम देने के लिए हमने एक लिस्ट तैयारी है जिससे आप अपनी तैयारी को और अच्छे से कर सकते है जल्द ही हम उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) दरोगा भर्ती में select हो चुके कुछ दोस्तों का interview भी पेश करेंगे जो आपकी तेरी में और भी जायदा सहायता करेगा यहाँ हम आपको बतायंगे की आपको Uttar Pradesh SI के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए |

पेश है, अनुज कुमार की जुबानी |

हैलो दोस्तों, मेँ अनुज कुमार (उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर) आपको कुछ बताना चाहता हु | दोस्तों आज के समय बेरोजगारी अपने चरम पर है और हमारे युवा वर्ग बेरोजगारी से लड़ने के लिए मेहनत तो करते हैं पर उनकी मेहनत पर विश्वास नहीं कर पाते और फिर कुछ गलत कदम उठा लेते हैं और कुछ फिर वापस बेरोजगारी की गोद में समा जाते हैं मैं आपको बताना चाहता हूं कि अब UP Police SI की भर्ती आयी हुई है तो यह बहुत अच्छा अवसर है अपना भाग्य बदलने का तो दोस्तों जी जान लगा दो मेहनत पर विश्वास करो अपनी मेहनत पर आप जरूर Success होंगे जब आप मेहनत करते हैं तो आप अपना सपना तो पूरा करते ही हैं साथ साथ अपना माता पिता का भी सपना पूरा करते हैं समाज में आप नहीं आपके माता-पिता को भी बहुत गर्व होता है यही आपके बच्चे होंगे आप पर गर्व महसूस कराता है अपनी बात शुरू करने से पहले मैं कहना चाहूंगा कि “हारा वही जो लड़ा नहीं” तो दोस्तों अब बात करते हैं हम यूपी एसआई की तैयारी की है पूरी प्रक्रिया की दोस्तों दोस्तों Form Fill करने से पहले Exam Date तक आप अपनी पूरी ताकत लगाकर मेहनत करो विश्वास करो आप सफलता पा जाओगे |

UPSI में 400 Marks का Exam होता है जसमे 1 गणित, 2 सामान्य ज्ञान, 3. Reasoning, 4 हिंदी आती है प्रतिएक विषय के लिए 100 Marks निर्धारित है और प्रत्येक विषय के 40 प्रश्न आयंगे और प्रत्येक विषय में 35% लाना अनिवार्य होगा, जो भी विधार्थी इनको Qualify करेगा वही DVPST के लिये बुलाया जायगा |

DVPST में आपके Document Verification और Hight व Chest मापी जायेगी

फिर आपको physical के लिए बुलाया जायगा और 4800 मीटर की Race (Male Candidate) के लिए होगी जिसका समय 28 मिनट होगा

फिर आपको Medical के लिए बुलाया जायेगा जिसमें आपके Hight, Chest, व ENT Dr व Other Physical Check करेंगे

जो भी Candidate Medical Qualify करेगा बाद में एक Merit List लगेगी जो अन्तिम चयन List होगी

1 Year का प्रशिक्षण कराया जायेगा किसी भी PTC/Academy पर

फिर बाद में आपको किसी भी जनपद में पोस्ट कर दिया जायेगा |

दोस्तों Police की नौकरी में सेवा भी है और बलिदान, त्याग भी है | आप किसी भी त्योोहार या किसी मुख्य अवसर पर घर आसानी से नहीं जा पाओगे | परन्तु दोस्तों कुछ भी हो, कितनी भी चुनौती हो, पर अच्छा लगता है | सकून मिलता है | किसी जरूरतमंद की सहायता करने हो | दोस्तों समाज में Police (पुलिस) के बुरे चेहरे को तो हर कोई जनता है | पर में चाहता हु की आप Police में आओ और Police (पुलिस) के अच्छे चेहरे को उजागर करो

Jai Hind (जय हिन्द)

अनुज कुमार (Anuj Kumar)

Leave a Comment

%d bloggers like this: